इंटरनेट डेस्क। अलवर जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव सराय कला में एक ऐसी घटना सामने आई हैं जिसने सबकुछ उजाड़ दिया है। जी हां यहां 19 जुलाई 2025 को 6 साल के मासूम लोकेश की गुमशुदगी और फिर कुछ ही घंटों बाद लाश बरामद होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पहले तो मामला अज्ञात हत्या का था, लेकिन पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में बनी विशेष टीम ने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि मासूम का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका सगा चाचा मनोज निकला।
इसलिए मार दिया भतीजा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मनोज की पत्नी जो मृतक बच्चे लोकेश की मौसी भी लगती हैं अपने ससुराल से नाराज होकर मायके चली गई थी। पत्नी को घर बुलाने के लिए आरोपी मनोज ने एक ऐसा घिनौना रास्ता चुना, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती, मनोज ने अपनी पत्नी पर दबाव बनाने और उसे डराने के लिए उसके बहन के बेटे, यानी अपने भतीजे लोकेश की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को गांव के एक सुनसान मकान के खंडहर में बने तूड़े के कमरे में दबा दिया।
चाचा ने कबूला जुर्म
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस को जैसे ही 19 जुलाई को दोपहर साढ़े 12 बजे बच्चे की गुमशुदगी की सूचना मिली तो जांच में जुट गई और रात करीब 8 बजे लोकेश का शव बरामद कर लिया। जानकारी के आधार पर 21 जुलाई को आरोपी मनोज को हिरासत में लिया और पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ही इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया हैं।
pc- ndtv raj
You may also like
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई
Gwyneth Paltrow ने Robert Downey Jr., Jude Law और Timothée Chalamet में से किससे शादी करने का किया खुलासा?
महाकाल की सवारी में चोरियां करनेवाले 7 बदमाश पकड़ाए
झारखंड में 5 राजनीतिक दलों का कोई पता नहीं, चुनाव आयोग निरस्त करेगा मान्यता, कार्रवाई शुरू
आईआरएफसी ने रचा इतिहास: अब तक का सबसे मजबूत तिमाही प्रदर्शन, शुद्ध लाभ में 10.71 प्रतिशत की उछाल