इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आज विधानसभा में स्मार्ट मीटर योजना को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए करीब 25 मिनट तक नारेबाजी की। सवाल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लगाया था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में विधायक रोहित बोहरा ने इसे उठाया।
कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट
हंगामे के बाद कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया, मनीष यादव बोले कि यह स्मार्ट मीटर नहीं, बल्कि स्मार्ट लूट है, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तंज कसते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर ऐसे हैं कि बिजली आने से पहले ही करंट आ जाता है, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सदन में कांग्रेस राज में जारी आदेश की प्रति लहराई और कहा कि योजना की शुरुआत पूर्ववर्ती सरकार ने ही की थी।
हालांकि बाद में मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना की शुरुआत कांग्रेस सरकार के समय में ही की गई थी, और इसका मकसद राजस्थान की बिजली आपूर्ति प्रणाली को आधुनिक और पारदर्शी बनाना है।
pc-firstindianews.com
You may also like
रस्सी से गला घोट कर युवक को मौत के घाट उतारने वाला हत्यारा गिरफ्तार
गोली लगने से घायल युवक की चार दिन बाद उपचार के दौरान मौत
पुरातन काल से भारतीय शिक्षा पद्धति एवं न्याय पद्धति विश्व में सर्वश्रेष्ठ : मंत्री परमार
मप्र में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस से शुरू होगा सेवा पखवाड़ा
मप्रः मंत्री राजपूत ने 1.50 करोड़ की लागत से निर्मित रेस्ट हाउस का किया लोकार्पण