Next Story
Newszop

Jaipur: पांच दिन में दूसरी बार मिली SMS Stadium को बम से उड़ाने की धमकी, किया गया ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम को पंाच दिन में ही दूसरी बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पिछले पांच दिनों में स्टेडियम को धमकी भरा ईमेल दूसरी बार आया है, इस बार भी जयपुर क्रीड़ा परिषद को ही सोमवार की सुबह धमकी का ईमेल आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। जयपुर क्रीड़ा परिषद को ईमेल मिलने के बाद स्टेडियम को एक बार फिर से खाली करा कर चेकिंग किया गया है।

सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। क्रीड़ा परिषद के पास आठ मई को भी इसी तरह से धमकी भरा ईमेल आया था। आज आए ईमेल में भी लिखा हुआ है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का बदला लेने के लिए स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा, ठीक यही संदेश आठ मई को भेजे गए ईमेल में भी लिखा हुआ था। जयपुर मेट्रो को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

pc- city of jaipur

Loving Newspoint? Download the app now