इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है, इस साल हुई अधिक बारिश के बाद अब सर्दी का असर भी शुरू हो चुका है। सुबह शाम हल्की गुलाबी सर्दी का असर दिखने लगा है। वहीं मौसम विभाग की माने तो दीपावली पर मौसम साफ रहने वाला है। दिन और रात के तापमान की बात की जाएं तो उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
तापमान मे आ रही गिरावट
मौसम विभाग की माने तो शेखावाटी क्षेत्र में हल्की सर्द हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, सीकर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। वहीं, झुंझुनूं में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री और दौसा में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी।
दिन में गर्मी का दिख रहा असर
राज्य में इस समय दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है, दिन में तेज धूप से हल्की गर्मी का असर बना हुआ है, शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। माउंट आबू जैसे हिल स्टेशन पर भी हल्की सर्द हवाएं चल रही है।
pc-ndtv
You may also like
आईएचएफ आइटम निर्यात मेले में 112 देशों से आए ग्राहकों ने हस्तशिल्प उत्पादों में दिखाई दिलचस्पी
झारखंड के प्रख्यात संगीतज्ञ एसपी गुप्ता का निधन
अवैध बॉक्साइट उत्खनन पर संयुक्त छापेमारी, 12 टन खनिज जब्त
54 वर्षों बाद आखिर खुल गया बांकेबिहारी का तोशखाना
Kantara: Chapter 1 ने तीसरे शनिवार को कमाई में दिखाया हल्का उछाल