इंटरनेट डेस्क। आपने कई लोगों को देखा होगा वो अपने हाथों की अंगुली में चांदी कछुएं वाली रिंग पहने रहते है। इसके साथ ही बहुत लोग पूजा घर में या लीविंग रूम में शो के लिए आजकल कछुआ रख देते है। ये कछुआ आपको भले ही साधारण लगे लेकिन वास्तु और अध्यात्म की नजर से ये स्थिरता का प्रतीक है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह हैं की आप कछुएं को कौन सी दिशा में रखते है। ऐसे में आज जानेंगे इसके बारे में।
वास्तु अनुसार कछुआ रखने के सही दिशा
आपको अगर पर्सनल रिलेशनशिप या मैरिड लाइफ में अस्थिरता का सामना करना पड़ रहा हैं तो एक अकेला कछुआ न रखें।
उसके साथ उसका साथी या छोटे-बड़े कछुओं का परिवार रखें।
इसके लिए पीतल का कछुआ चुने और इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें।
नॉर्थ-ईस्ट में रखें ब्राउन कछुआ
घर में किसी को हेल्थ प्रॉब्लम हैं या लंबे समय से बीमारी हैं तो, ब्राउन कलर का कछुआ उत्तर-पूर्व दिशा में रखें।
इसके साथ-साथ अपनी दवाइयां भी इसी स्थान पर रखें।
यह सेहत में सुधार लाता है और मानसिक शांति देता है।
pc-meesho.com
You may also like
ये है दुनिया का सबसे छोटाˈ देश, इमारत और मार्केट तो भूल जाइए, रहते हैं सिर्फ 27 लोग
शौच करने निकले युवक पर बाघˈ ने किया हमला, पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान
रेखा का सिंदूर: शादी नहीं की फिर भी क्यों पहनती हैं?
क्या कुंभकरण ने वास्तव में 6 महीने सोने का वरदान मांगा था?
बॉलीवुड के कुंवारे सितारे: करोड़पति लेकिन बिना दुल्हन के