इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना चल रहा हैैं और इस महीने में कई छोटे बड़े त्योहार आते हैं। ऐसे में वैदिक पंचांग के अनुसार, शुक्रवार 01 अगस्त को सावन माह की दुर्गा अष्टमी का त्योहार है। इस दिन जगत की देवी मां दुर्गा की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही मनचाहा वरदान पाने के लिए अष्टमी का व्रत रखा जाता है। ज्योतिषियों की मानें तो शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर शुभ योग समेत कई मंगलकारी संयोग बन रहे हैं। आइए, दुर्गा अष्टमी का शुभ मुहूर्त और योग जानते हैं।
मासिक दुर्गा अष्टमी शुभ मुहूर्त
01 अगस्त को सुबह 04 बजकर 58 मिनट पर सावन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि शुरू होगी और 02 अगस्त को सुबह 07 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी। देवी मां दुर्गा की पूजा निशा काल में होती है। इसके लिए 01 अगस्त के दिन सावन महीने की दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी।
मासिक दुर्गा अष्टमी शुभ योग
सावन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर शुभ योग का संयोग बन रहा है। शुभ योग का संयोग रात भर है। ज्योतिष शुभ योग को मंगलकारी मानते हैं। इस योग में शुभ काम कर सकते हैं। इसके साथ ही सावन माह की दुर्गा अष्टमी पर भद्रावास योग का भी निर्माण हो रहा है। भद्रा योग शाम 06 बजकर 10 मिनट तक है। इस दौरान भद्रा पाताल लोक में रहेंगी।
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 19 मिनट से 05 बजकर 01 मिनट तक
विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 42 मिनट से 03 बजकर 36 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 07 बजकर 12 मिनट से 07 बजकर 33 मिनट तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक
pc- poojn.in
You may also like
दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना: आईएमडी
JSW की झोली में गिरेगी भूषण पावर एंड स्टील! सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी बंद करने का अपना फैसला पलटा
ये अन्याय नहीं तो क्या है! अभिमन्यु ईश्वरण के पिता का छलका दर्द, गौतम गंभीर से पूछा लिया ये सवाल
शुभमन गिल के हाथों टूटा 47 साल पुराना रिकॉर्ड; इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टेस्ट कप्तान का कमाल, पीछे रह गए सुनील गावस्कर
GK Questions: ऐसा कौन-सा पक्षी है, जो कभी उड़ नहीं सकता? कितने धुरंधर हैं आप इन 10 जीके सवाल-जवाब से जानें