इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज को भारत ने अपने नाम कर लिया है। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। जहां टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने है। इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है।
कंगारू टीम के तीन स्टार क्रिकेटर पहले ओडीआई बाहर हो चुके हैं। लेग स्पिनर एडम जम्पा, विकेटकीपर जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। एडम जम्पा और विकेटकीपर जोश इंग्लिस के स्थान पर मैथ्यू कुहनेमैन और जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है।
जम्पा अपनी पत्नी की डिलीवरी के चलते पहला मैच नहीं खेलेंगे। वहीं इंग्लिस अभी भी पिंडली की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण इस मैच से बाहर रहेंगे। एलेक्स कैरी शेफील्ड शील्ड मुकाबले में हिस्सा लेने के कारण पहले ओडीआई से बाहर रहेंगे।
pc-samacharjagat.com
You may also like
श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालु चश्मे में हिडन कैमरा के साथ पकड़ाया
कलकत्ता हाई कोर्ट ने भाजपा सांसद और विधायक पर हमले को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की
रांची में बाइक चोर गिरोह के 15 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 22 मोटरसाइकिलें बरामद
अमृतसर: एसएसओसी ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप बरामद
IPL 2025: नीलामी से पहले गुजरात टाइटन्स इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज