Next Story
Newszop

Rajasthan: रणथंभौर में बाघ ने किया वनरक्षक पर हमला, बैठा रहा 20 मिनट तक शव पर, मौके पर हुई मौत

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर बाघ अभयारण्य में रविवार को एक और बड़ी घटना सामने आई है। लगभग एक महीने के पहले बाघ ने एक बच्चे को दादी कीे गोद से खींचकर उसका शिकार कर लिया था। अब बाघ ने एक वनरक्षक को अपना शिकार बनाया है। बताया जा रहा हैं हमले में एक वन रक्षक की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रणथंभौर बाघ अभयारण्य के जोन तीन में हुई। ऐतिहासिक जोगी महल क्षेत्र के पास ड्यूटी पर तैनात वन रक्षक देवेंद्र चौधरी पर बाघ ने हमला किया और उसकी गदर्न और शरीर पर दांतों और नाखूनों के निशान मिले।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र चौधरी रविवार दोपहर गुढ़ा चेक पोस्ट से जोगी महल पहुंचे थे। उन्हें हाल ही में वन रक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया था और उन्हें जोगी महल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था। अचानक एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ करीब 20 मिनट तक उनके शव पर बैठा रहा, जिससे अधिकारियों के लिए शव तक पहुंचना मुश्किल हो गया।

pc-ndtv, muchbetteradventures-com

Loving Newspoint? Download the app now