खेल डेस्क। वैभव सूर्यवंशी (101 रन) के रिकॉर्ड शतक और यशस्वी जायसवाल (नाबाद 70) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को अपने घर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से शिकस्त दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 209 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की आतिशी पारियों के दम पर राजस्थान ने केवल 15.5 ओवरों में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर दिया। केवल 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आतिशी पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिए हैं। ये उनका पहला आईपीएल शतक है। उन्होंने 38 गेंदों पर सात चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली। इस पारी के दम पर वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में अर्धशतक और शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
यशस्वी जायसवाल के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
उन्होंने 17 गेंदों पर अर्धशतक और 35 गेंदों पर शतक पूरा किया। वहीं उनके नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने का भारतीय रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। उन्होंने 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर इस सीजन का सबसे तेज और आईपीएल में राजस्थान के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने की उपलब्धि भी हासिल की। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने केवल 13 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। उन्होंने यशस्वी के साथ पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की जो राजस्थान के लिए आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Land Rover Classic Unveils Defender V8 Soft Top with Bespoke Options and Powerful V8 Engine
बहुत कुछ बताता है अंगूठे पर बना आधा चाँद, जानिए क्या संकेत देता है ये …, ⤙
क्या Anrich Nortje का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे Kuldeep Yadav? DC vs KKR मैच में चटकाने होंगे इतने विकेट
उत्तराखंड: मुखबा से मां गंगा की उत्सव डोली रवाना, बुधवार को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
रानी दियारा और टपुआ दियारा में गंगा नदी का कटाव जारी, एमएलसी ने लिया जायजा