जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक बार फिर से प्रदेश की महिलाओं का बड़ी सौगतें देने जा रहे हैं। वह आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) ऑडिटोरियम में आयोजित लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तीकरण सम्मेलन में प्रदेश की महिलाओं को कई बड़ी सौगातें देंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल होंगे। महिला सशक्तिकरण को समर्पित इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को राशि का हस्तांतरण भी किया जाएगा।
सीएम भजनलाल द्वारा कार्यक्रम में 1 हजार 800 महिलाओं को लखपति दीदी ऋण योजना में ऋण वितरण तथा लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 32 हजार 755 बालिकाओं को सहायता राशि का प्रत्यक्ष हस्तान्तरण किया जाएगा। समारोह में 6 हजार 489 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना एवं पद्माक्षी पुरस्कार राशि भी हस्तांतरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत 2 हजार छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी।वहीं लगभग 17 हजार बालिकाओं को एसटी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, 152 बालिकाओं को सफाई कामगार प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत 19 हजार 183 छात्राओं को फीस पुनर्भरण हेतु राशि का हस्तांतरण किया जाएगा।
इनका भी किया जाएगा लोकार्पण एवं शिलान्यास
कार्यक्रम में में सीएम भजनलाल द्वारा 150 कालिका यूनिट को हरी झण्डी भी दिखाई जाएगी। इसके अतिरिक्त गर्भ की पाठशाला योजना, स्वस्थ नारी चेतना अभियान, गर्भावधि मधुमेह के प्रबंधन कार्यक्रम के प्रथम चरण में 10 जिलों में चयनित 4 हजार 125 संस्थानों पर सुविधाओं का शुभारम्भ किया जाएगा। वहीं, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में 4 कस्तूरबा गांधी बालिका शिक्षा विद्यालय, 2 जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होगा।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
40 के बाद भी कैसे रखें अपनी त्वचा को युवा और चमकदार? जानें ये नाइट स्किन केयर टिप्स!
हरिद्वार: भगदड़ के बाद सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए खुला मनसा देवी मंदिर, सीढ़ियों वाला मार्ग बंद
जब बेन स्टोक्स ने हाथ बढ़ाकर ड्रॉ का प्रस्ताव दिया, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने किया मना
आपके पेशाब काˈ रंग भी दिख रहा है ऐसा तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त
किस्मत ने छिनˈ लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने