इंटरनेट डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से दुष्कर्म का एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां पर एक होटल में ठहरी दिल्ली की एक महिला पर्यटक से होटल मालिक द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीडि़ता महिला ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अपने स्तर पर काईवाई की जा रही है।
महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि पीडि़ता धर्मशाला के पास स्थित होटल में अपने तीन दोस्तों और कंपनी मालिक के साथ ठहरी हुई थी। होटल का मालिक उसका दोस्त है।
आरोपी ने पीडि़ता महिला को दे दी थी धमकी
पीडि़ता के दोस्त रविवार को जब कई पर घूमने गए हुए थे। इस दौरान शुभम उसके कमरे में आ गया। इसके बाद उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। शुभम ने महिला को धमकी भी दी। आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने वारदात के बारे में किसी को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पीडि़ता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीडि़ता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है। कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बीर बहादुर ने जानकारी दी कि आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है। पुलिस द्वारा जल्द ही मामले में अन्य खुलासा किया जा सकता है।
PC:calmatters
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
टेस्ट मैच में क्रीज पर डटे रहना अहम : योगराज सिंह
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद, पति के छूट गए पसीनेˏ
पिछले साल बच गए थे, इस साल शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफानˏ
दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए रजत पाटीदार, LSG के गेंदबाज मयंक और आवेश की भी हुई सर्जरी
यूपी: कैसे एक शख़्स चला रहा था फ़र्ज़ी दूतावास, आख़िर कहां है 'वेस्टआर्कटिका'