अगली ख़बर
Newszop

हॉरर फिल्म Thama की बॉक्स ऑफिस पर होगी धमाकेदार शुरुआत, इससे मिल रहे हैं संकेत

Send Push

इंटरनेट डेस्क। दीपों के त्योहार दीपावली के दिन आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हॉरर फिल्म थामा रिलीज होगी। इसका प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का एडवांस बुकिंग में जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में धमाकेदार शुरुआत की है।

खबरों के अनुसार, हॉरर फिल्म थामा ने पीवीआर और आइनॉक्स में कुछ ही घंटों में बड़ी संख्या में टिकटें बेच दीं। राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में कुल प्री-सेल पांच हजार से अधिक दर्शकों को देखने को मिलेगी। एडवांस बुकिंग को देखते हुए संभावना जताई जा रही है फिल्म को शानदार ओपनिंग मिल सकती है।

थामा ने शुरुआत के कुछ ही घंटों में पीवीआर और आईनॉक्स जैसी प्रमुख राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में 6,000 से ज्यादा टिकट बेचे हैं। फिल्म की पहले दिन कुल टिकटों की बिक्री 12,000 के आंकड़े को पार हो गई थी। इस दिवाली वीकेंड पर फिल्म थामा सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ जमा कर सकती है।

PC:indiatoday

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें