Next Story
Newszop

एसआई भर्ती रद्द होने पर Jully ने कहा-भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र भी सामने आ गया है

Send Push

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द किए जाने के फैसले का स्वागत किया है। इस संबंध में कांग्रेस नेता जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने का हाईकोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है।

कांग्रेस पार्टी हमेशा युवाओं के हित में कार्य करती रही है। देश में पेपर लीक के खिलाफ उम्रकैद तक की सजा एवं 10 करोड़ रुपए जुर्माना, दोषियों की संपत्ति कुर्क जैसा कठोर कानून सबसे पहले राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार ने ही बनाया था।

कांग्रेस सरकार के समय रीट परीक्षा लेवल 2 की परीक्षा में अनियमितताएं सामने आईं थी जिसे सरकार ने रद्द कर समयबद्ध तरीके से पुन: परीक्षा आयोजित करवाई तथा 50,000 युवाओं को नौकरी दी थी। भाजपा जनता में तो सब-इंस्पेक्टर परीक्षा को लेकर अलग बातें करती है, परन्तु अदालत में इस परीक्षा को रद्द न करने के लिए प्रयास करती रही। इससे भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र भी सामने आ गया है।

PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now