इंटरनेट डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कितना भी उतार या चढ़ाव आया हो, लेकिन देश में लम्बे समय से पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत नहीं मिली है। गुरुवार के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने दोनों ही ईंधनों की कीमतों में जारी कर दिया है। राजस्थान में पेट्रोल की औसत की कीमत में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। आज भी यहां पर औसत कीमत 105.51 रुपए प्रति लीटर ही है। हालांकि डीजल थोड़ा सस्ता हुआ है। आज राजस्थान में डीजल औसत कीमत 91.00 रुपए प्रति लीटर है। बुधवार को इसकी कीमत 90.97 रुपए प्रति लीटर थी।
वहीं देश के प्रमुख शहरों में भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में आज कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की 94.72 और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर की कीमत ही तय की है। मुंबई में पेट्रोल 103.44, डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76, डीजल 87.76 तय की गई है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.85 तथा डीजल 92.44 रुपए और और नोएडा में पेट्रोल 94.87, डीजल 88.01 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
उपभोक्ताओं को लम्बे समय से है ये इंतजार
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को लम्बे समय से दोनों ईंधनों के सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें राहत नहीं मिल रही है। देश में आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया था। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था।
PC:zeebiz
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
'कन्नड़ विवाद' में सोनू निगम को राहत, हाई कोर्ट ने दिया दंडात्मक कार्रवाई न करने का आदेश
'भाजपा के दबाव में नीतीश कुमार', दरभंगा में राहुल गांधी को कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने पर भड़के राशिद अल्वी
'स्पेशल ऑप्स' सीजन 2 में दांव पर होगा बहुत कुछ, हिम्मत सिंह के दिखेंगे कई रूप
राउंडग्लास टेनिस अकादमी के एथलीट्स ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीते पांच पदक
Increasing obesity in women : मधुमेह विशेषज्ञ ने गिनाईं दीर्घकालिक स्वास्थ्य जटिलताएं, जानिए कैसे करें बचाव