Next Story
Newszop

पाकिस्तान उग्रवाद से पीड़ित देश: भाजपा नेता राहुल सिन्हा

Send Push

कोलकाता, 11 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर हो गया। हालांकि, हर बार की तरह अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आने वाला पाकिस्तान कुछ घंटों बाद ड्रोन और मिसाइल हमले करके सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने पाकिस्तान को उग्रवाद से पीड़ित देश बताया।

आतंकवाद के पनाहगार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को घेरते हुए राहुल सिन्हा ने कहा, "पाकिस्तान की तरह उग्रवादी और बेईमान लोगों का कोई भरोसा नहीं है। पहले भी पाकिस्तान ने सीजफायर के उल्लंघन किए थे, लेकिन इसके बावजूद भारत ने जिस सहनशीलता का परिचय दिया, मैं उसके लिए भारतीय सेना एवं सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।"

उन्होंने कहा, "भारत अभी पाकिस्तान को खत्म कर सकता है, लेकिन हमने कभी पाकिस्तान की जनता और उनके अस्पतालों को निशाना नहीं बनाया और उन्हें आघात नहीं पहुंचाया, लेकिन पाकिस्तान ने हमारे मंदिर, अस्पताल और लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की। यह असली पाकिस्तान है। पाकिस्तान वास्तव में उग्रवादी लोगों से पीड़ित है और उग्रवादी लोगों से परिचालित होता है।"

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) और पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया। बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से 7-8 मई को भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की गई, जिसे नाकाम कर दिया गया। जवाब में भारत ने टारगेटेड हमला करके पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस सिस्टम को सफलता पूर्वक निशाना बनाया। लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट भी कर दिया गया है।

दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच 10 मई शाम पांच बजे सीजफायर का ऐलान हुआ। लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने भारत में कई ड्रोन हमले करने की कोशिश की, जिसे सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।

--आईएएनएस

एससीएच/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now