पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपने करियर को लेकर बड़े खुलासे करते देखा जा रहा है। 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक गायब होने वाले इरफान ने बताया कि उस वक्त उनकी स्थिति को सही तरीके से संभाला नहीं गया। अक्सर माना जाता है कि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के अलावा तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका भी इसमें अहम रही।
जब धोनी से पूछा सवाल तो मिला ये जवाब
इरफान ने स्पोर्ट्स तक को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि 2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मीडिया में खबरें आई थीं कि धोनी उनकी गेंदबाजी से खुश नहीं हैं। इस पर इरफान ने खुद जाकर धोनी से पूछा था। इरफान ने कहा, 'हां, मैंने पूछा था। मीडिया में बयान आया था कि इरफान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे। मुझे लगा कि मैंने तो सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है, तो मैंने माही भाई से जाकर बात की। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, सब ठीक चल रहा है। जब कप्तान खुद कह दे, तो आप भरोसा कर लेते हैं। अगर बार-बार स्पष्टीकरण मांगो, तो अपनी इज्जत पर असर पड़ता है।'
'हुक्का लगाने की आदत नहीं'
इरफान ने धोनी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें कप्तान को खुश करने की आदत नहीं थी। उन्होंने कहा, 'मेरी आदत नहीं है कि मैं किसी के कमरे में हुक्का लगाऊं या खुशामद करूं। सब जानते हैं। कभी-कभी चुप रहना बेहतर होता है। एक खिलाड़ी का असली काम मैदान पर प्रदर्शन करना है और मैं उसी पर ध्यान देता था।'
अचानक करियर का अंत हुआ
इरफान पठान ने 2012 में आखिरी वनडे खेला था, जिसमें उन्होंने पांच विकेट भी झटके थे। इसके बावजूद उन्हें दोबारा टीम में जगह नहीं मिली और उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अचानक थम गया। इरफान पठान ने जब भारतीय टीम में एंट्री की थी, तब लोग उनके पेस और स्विंग को देखकर हैरान रह गए थे। इरफान ने शुरुआती दौर में दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपने स्विंग से परेशान किया। टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले वह भारत के पहले तेज गेंदबाज बने थे। हालांकि, 2007 टी20 विश्व कप के बाद इरफान धीरे-धीरे भारतीय क्रिकेट से गायब होने लगे और एक वक्त ऐसा आया, जब आईपीएल में भी कोई टीम उन्हें खरीदने को तैयार नहीं हुई।
You may also like
भारतीय बॉक्सर ने दिखाया दम, विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड पर कब्जा!
मजेदार जोक्स: मैं मम्मी के घर जा रही हूँ
Aerox 155, Zoom 160 और NTorq 150 में से कौन देगा परफेक्ट राइडिंग एक्सपीरियंस?
पराई औरत के` लिए बीवी को छोड़ा पत्नी की लग गई 2 करोड़ की लॉटरी फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते
DJ की तेज आवाज ने छीनी जिंदगी: ईद मिलाद-उन-नबी जुलूस में युवक की दर्दनाक मौत