बरेली,19अप्रैल। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलोजी एण्ड रिसर्च (एसआरएमएस सीईटीआर)में शुक्रवार को दो दिवसीय सांस्कृतिक फेस्ट स्पंदन-2025 का आगाज हुआ। एसआरएमएस सीईटीआर, एसआरएमएस कालेज आफ ला एवं एसआरएमएस कालेज आफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस फेस्ट का उद्घाटन एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमेन देव मूर्ति जी, ट्रस्ट सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति जी, एसआरएमएस गुडलाइफ की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित एवं मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात केयरिंग हैण्ड की प्रेसीडेन्ट कु0 रिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और दो दिवसीय सांस्कृतिक फेस्ट स्पंदन-2025 की जानकारी दी। देव मूर्ति जी ने स्पंदन 2025 इगनाईटः स्पार्क विद कल्चर एण्ड इनोवेशन की विधिवत घोषणा की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्ता एवं उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामानयें दी। कार्यक्रम का मुख्य उद़्देश्य छात्रों को सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत कराना एवं उनका सांस्कृतिक विकास सुनिश्चित करना है। उद्घाटन समारोह का मुख्य आर्कषण हाबीलैन्ड एवं आर्ट गैलरी रहे। उद्घाटन समारोह में आये सभी गणमान्यजनों का वर्व के प्रेसिडेंट देव रस्तोगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो की श्रृंखला में प्रथम दिन विभिन्न प्रतियोगिताय जैसें मिडिया कैनवास, मैजिक आफ वायास, पाइरेट हंट, सोलो डांस, स्ट्रीट प्ले एवं क्लैश आॅफ बैन्ड आदि आयोजित की गई। जिसमें ट्रस्ट से संबंद्ध सभी महाविद्यालयों सहित आरवीएमआई, केसीएमटी के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर एसआरएमएस सीईटीआर के डीन एकेडेमिक्स डा.शैलेश सक्सेना, ट्रस्ट से सम्बंद्ध सभी महाविद्यालयों के निदेशक, प्राचार्य, छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष, मुख्य निरिक्षक, सभी प्राध्यापक, स्टाफ एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
The post appeared first on .
You may also like
हिंदू युवती को आधी रात में लेकर भाग गया मुस्लिम युवक, सनातनियों ने घेर लिया पूरा थाना, पुलिस को 4 घंटे का अल्टीमेटम! ι
बस ने महिला को रौंदा, मौत: हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार ι
वक्फ के बहाने योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं को बनाया गया निशाना : अग्निमित्रा पॉल
चट्टानों से टपकती जिंदगी, पानी की बूंदों पर टिका है खुसरा गांव का वजूद
धोखा और झूठ बोलकर की शादी, 17 साल तक करता रहा यौन शोषण, मदद की गुहार लगाते हुए तहसीलदार के पास पहुंची महिला ι