जाम से बढ़ी किसानों की परेशानी, प्रशासन कर रहा व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रयास.
औरैया, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जनपद की मुख्य मंडी समिति में इन दिनों धान की बंपर आवक से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण अंचलों से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर धान लेकर मंडी पहुंच रहे हैं, जिससे मंडी परिसर और आसपास की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. हालात यह हैं कि किसानों को अपनी बारी आने में तीन से पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है.
मंडी परिसर में किसानों की भीड़ बढ़ती चली गई. इटावा जनपद के ग्राम महेवा के किसान चंदन ने बताया कि वे सुबह मंडी पहुंचे थे, लेकिन लगभग चार घंटे बाद ही भीतर प्रवेश कर सके. इसी तरह मुरादगंज निवासी जगत ने कहा कि वे सुबह 4 बजे मंडी पहुंचे थे, परंतु करीब पांच घंटे बाद उनकी बारी आई. कई किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से धान में नमी बढ़ने लगी है, जिससे अनाज की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है और व्यापारी उचित मूल्य देने से हिचक रहे हैं.
मंडी परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लम्बी कतारों के कारण आसपास की सड़कें भी जाम हो गईं. जाम के चलते आम लोगों को भी आवागमन में कठिनाई हुई. कुछ किसानों ने बताया कि धूप और बारिश के बीच उन्हें सड़कों पर खड़ा रहना पड़ा, जिससे परेशानी और बढ़ गई.
मंडी सचिव हर विलास सिंह यादव ने बताया कि वर्तमान समय में मंडी में धान की आवक सामान्य दिनों की अपेक्षा कई गुना अधिक है. अचानक बढ़ी आवक के कारण जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस व मंडी कर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसानों को राहत मिल सके.
मंडी प्रशासन का कहना है कि धान की खरीद समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से की जाएगी. किसानों से आग्रह किया गया है कि वे तय तिथि और क्रम के अनुसार ही मंडी में धान लेकर आएं, जिससे भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति से बचा जा सके.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

राम चरण ने तोड़ा शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन का महारिकॉर्ड, 'पेड्डी' के गाने को 24 घंटे में 4.6 करोड़ व्यूज

बवासीर कीˈ बीमारी को जड़ से ख़त्म कर देगी ये 2 रूपये की चीज़!!﹒

जापान में 6.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, तेज झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी, तबाही की आशंका से दहशत

कांग्रेस का बड़ा दावा: पवन खेड़ा बोले- 'NDA ने बिहार चुनाव में हार मान ली, कई मंत्री खाली कर रहे हैं सरकारी आवास'

पीएम मोदी के विजन में विकास के इंजन के रूप में उभर रहा पूर्वोत्तर, सिंधिया के लेख पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया




