भाेपाल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । आज (गुरूवार काे) देश और प्रदेश में ऋषि पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में ऋषि पंचमी को बहुत विशेष महत्व होता है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता अनुसार इस दिन ऋषि-मुनियों का स्मरण कर पूजन करने से पापों से मुक्ति मिलती है।
ऋषि पंचमी पर्व पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने प्रदेश वासियाें काे शुभकामनाएं दी है। उन्हाेंने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए अपने शुभकामना संदेश में लिखा ऋषि पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वेदों के ज्ञान और मानवता के कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले सप्तऋषियों कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि और वशिष्ठ जी के चरणों में कोटिश: नमन करते हुए प्रार्थना है कि संपूर्ण जीव जगत का कल्याण करें, अपनी कृपा बनाए रखें।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे