हरिद्वार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक विवाहित प्रेमी ने सोमवार को प्रेमिका के साथ रेल के आगे कूदकर अपनी जान दे दी, प्रेमिका को गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव की है, जहां तीन बच्चों के पिता एक विवाहित प्रेमी ने प्रेमिका के साथ इकबालपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसको उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक परवेज़ पुत्र शकूर पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता था, जबकि युवती की हाल ही में सगाई तय होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही वह लापता हो गई। परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि आज यह घटना हो गई। दोनों परिवार मूल रूप से सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार भी हैं। वर्तमान में वे भगवानपुर क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव में रह रहे थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की येˈ अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े
बीवी तो बीवी सास भी करती थी दामादˈ के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश काˈ सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति कीˈ बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर
जहां घोड़े पी रहे हैं वहीं पिएं क्योंकिˈ वे कभी भी… ऐसी 12 बातें जो सभी को पता होनी चाहिए।