मालदा, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कालियाचक की जलालपुर पंचायत के डांगा इलाके में तीन प्लास्टिक के गोदाम भीषण आग में जलकर खाक हो गया है. आग मंगलवार देर रात लगी थी, लेकिन बुधवार सुबह तक आग की लपट उठती रही. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल था.
मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद इलाके के निवासियों ने आग बुझाने की कोशिश किया. कालियाचक थाने की पुलिस को सूचना दी गई. चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. इस बीच, आग के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग- 12 पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था. नतीजतन, भीषण जाम लग गया था.
प्लास्टिक व्यापारी इलियास अली ने कहा कि आग लगने की खबर मिलते ही वह मौके पर पहुंच गया. वहीं, आग लगने के लगभग दो घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. आग इतनी भयावह था कि गोदाम में रखा कोई भी सामान नहीं निकाला जा सका. सब कुछ जलकर राख हो गया. अगर कालियाचक में एक दमकल केंद्र होता तो इतना नुकसान नहीं होता.
वहीं, सैफुल आलम नाम के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि आग कैसे लगी यह साफ़ नहीं है. दमकल विभाग को मौके पर पहुंचने में लगभग दो घंटे की देरी हुई, जिससे सब कुछ जलकर राख हो गया. अगर कालियाचक में दमकल केंद्र होता तो आग से इतना नुकसान नहीं होता.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
अमेरिका में नौकरी कर रहे भारतीयों को कब तक मिलेगा US का ग्रीन कार्ड? नवंबर का वीजा बुलेटिन जारी
थोड़ा चलते ही सांस फूलना सिर्फ थकान नहीं, हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत, जानें उपाय
All Gujarat Ministers Resign : गुजरात के सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सौंपा इस्तीफा, जानिए क्या है वजह
पर्थ टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो जाऊंगा: मार्क वुड
सिर्फ 1 चमच रोज़। इन 7 रोगों को चुटकी में` छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले