Next Story
Newszop

इमारतों के स्व-पुनर्विकास शिविर का विधायक प्रवीण दरेकर ने किया मार्गदर्शन

Send Push

– विधायक स्नेहा दुबे-पंडित और विधायक राजन नाईक भी रहे मौजूद

मुंबई, 21 जुलाई, (Udaipur Kiran) । स्व-पुनर्विकास कार्य समिति, वसई के तत्वावधान में अपुलैंड ग्रैंड बैंक्वेट हॉल, कौल हेरिटेज सिटी, वसई (पश्चिम) में ‘सहकारी आवास समिति भवनों का स्व-पुनर्विकास’ विषय पर मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया। विधान परिषद में भाजपा दल के नेता और मुंबई बैंक के अध्यक्ष, विधायक प्रवीण दरेकर ने शिविर का मार्गदर्शन किया। शिविर के दौरान सहकारी आवास समितियों के स्व-पुनर्विकास के संबंध में गहन मार्गदर्शन दिया गया। रविवार देर शाम तक चले इस शिविर में वसई की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित, नालासोपारा के विधायक राजन नाईक, वसई विरार शहर महानगरपालिका के नगररचना विभाग के प्रभारी उपसंचालक शेखर दिघावकर, महसूल उपविभागीय अधिकारी शेखर घाडगे, सहकारी संस्था पालघर जिला उपनिबंधक शिरीष कुलकर्णी, सहकारी संस्था वसई के उपनिबंधक अमर शिंदे, दि. ठाणे जि. हौ. फेडरेशन के अध्यक्ष सीताराम राणे, दि. ठाणे जि. मध्यवर्ती बैंक के कार्यकारी अधिकारी श्रीकांत पठारे, शरद काशिवले, हर्षद मोरे, ईश्वर धुले, भाजपा वसई-विरार शहर जिला अध्यक्षा प्रज्ञा पाटील सहित सभी मंडल अध्यक्ष, वसई की विविध सहकारी संस्था के पदाधिकारी, इस विषय के अनुभवी अधिकारी और बड़ी संख्या में वसई-विरार के नागरिक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कुमार

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now