गौतमबुद्ध नगर, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद गाैतमबुद्धनगर में एक विवाहित महिला काे प्रेम जाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सोमवार को सामने आया। पुलिस ने पीड़ित महिला के पति व परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना फेस थ्री के प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि गढ़ी चौखंडी गांव से शिवम शर्मा की पत्नी बीते मई माह से लापता थी। शिवम ने हाई कोर्ट में पत्नी को बरामदगी के लिए रिट दायर की थी। चौखंडी चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते दिनों पीड़ित की लापता पत्नी को चेन्नई (तमिलनाडू) से बरामद करते हुए जनपद लेकर आई। पूछताछ में महिला ने बताया कि नोएडा की एक फैक्टरी में काम करने वाले मूल रूप से बिहार निवासी राजा उर्फ एहसान के साथ उसने निकाह कर लिया है और वह अपने एहसान और उसके परिवार वालाें से शरीयत कानून का ज्ञान ले रही है। एहसान के घरवालों ने निकाहनामा की छायाप्रति भी पुलिस को दिखायी। उसका अवलोकन करने पर पाया गया कि आराेपित एहसान के पिता बिस्मिल्लाह मियां, मां अनीशा बेगम एवं भाई इरशाद ने साजिश के तहत महिला का धर्म परिवर्तन कराया और उसका नाम खुशबू खातून रख दिया है।
निकाह नामा में महिला के पिता का नाम भी फर्जी है। आरोपित एहसान ने अपनी मां अनीशा बेगम को प्रिया शर्मा की फूफी, अपने भाई को प्रिया शर्मा का भाई बताकर महिला का विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन करवाया है। जांच में पुलिस ने पाया कि महिला से धोखाधड़ी करके निकाह किया है। वहीं, पीड़ित महिला का उसके पति शिवम शर्मा से अभी तक तलाक भी नहीं हुआ है। दंपति का छह साल का एक बेटा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि उप निरीक्षक की शिकायत पर इस मामले में राजा उर्फ एहसान मियां, इरशाद, बिस्मिल्लाह, अनीशा बेगम और काजी मोहम्मद अजीमुद्दीन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।—————–
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
नेपाल की राह आसान नहीं : अंतरिम सरकार का गठन और संविधान, देश के लिए सभी पक्षों का मिलेगा 'मन'?
आज 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री ट्रांसफर करेंगे 1541 करोड़ रुपये
जगन्नाथ मंदिर में कस्तूरी मुरुगा की अहमियत पर सेवायत का बयान
राहुल गांधी और यूपी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी नोकझोंक, तू-तू, मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया
Petrol Diesel Price: राजस्थान और देशभर के बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव आ गए हैं सामने