मथुरा, 08 नवम्बर(Udaipur Kiran) . Saturday को बांकेBiharी मंदिर की सीढियों पर एक बुजुर्ग श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड गई. श्रद्धालु काे अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. श्रद्धालु की मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है.
वृंदावन के प्रसिद्ध बांके Biharी मंदिर में Saturday को दर्शन के दौरान एक श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई. मृतक की पहचान दिल्ली के हरिनगर निवासी अखिल कुमार (70 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अखिल कुमार पिछले लगभग पांच वर्षों से हृदय रोग से पीडित थे. एसपी सिटी के अनुसार, यह घटना मंदिर के गेट नंबर 1 पर हुई है. श्रद्धालुओं की भारी भीड दर्शन के लिए उमड़ी हुई थी. दर्शन करने के कुछ ही देर बाद अखिल कुमार की तबीयत बिगड़ गई और सीढ़ियों पर बैठ गए और वहीं बेहोश होकर गिर पड़े. मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से आगे रामकृष्ण मिशन अस्पताल रेफर किया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एसपी सिटी ने बताया कि बांकेBiharी मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने आये थे. जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष है. दर्शन करने के उपरांत निकास द्वारा गेट नम्बर एक पर बैठे हुए थे. इसी दौरान इनकी तबीयत खराब हुई है. जिस पर इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इन्हें मृत घोषित किया गया. सीसीटीवी फुटेज से देखने में लग रहा है कि इसी दौरान इनकी तबीयत खराब हुई है. परिजन द्वारा बताया गया है कि ये पांच साल से हृदय रोग से पीडित थे. प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का प्रतीत होता है और मृतक के परिजनों के अनुसार वे लंबे समय से हृदय रोग से जूझ रहे थे. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. भीड़ भाड़ को लेकर समय-समय पर एडवाइजरी भी जारी की जाती है.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like

रवि किशन के साथ तेज प्रताप यादव तो खेसारी से मनोज तिवारी की मुलाकात, देख तमाशा पॉलिटिक्स का!

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की बातचीत नाकाम, तालिबान सरकार ने दी ये चेतावनी

Success Story: 5 करोड़ की नौकरी को मारी लात, स्टैनफोर्ड का पीएचडी ऑफर भी छोड़ा, अब ऐसा किया काम कि हिल गई दुनिया

Weekend Ka Vaar Promo: तान्या और फरहाना पर निकला घरवालों का गुस्सा, डबल एविक्शन से उड़े होश, गौरव भी शॉक में

अमेरिका और रूस में परमाणु हथियारों की नई रेस! लावरोव बोले- पुतिन के आदेश के बाद न्यूक्लियर टेस्ट पर काम शुरू




