मुरादाबाद, 22 अप्रैल . बर्तन बेचने के बहाने महिलाओं का गिरोह औरतों को ही निशाना बना रहा है. इस महिला गिरोह ने मझोला थाना क्षेत्र के पैपटपुरा में चार औरतों को बेहोश कर लाखों के जेवर साफ कर दिए. शिकायत मिलने के बाद मझोला पुलिस गिरोह की तलाश में जुट गई है.
थाना मझोला क्षेत्र के पैपटपुरा निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को वह अपनी फर्म में काम करने के लिए गया था. घर में उसकी पत्नी विनीता मौजूद थी. इसी समय बर्तन बेचने के लिए दो महिलाएं उसके किराए वाले कमरे के बाहर आईं. दोनों महिलाओं ने बातचीत कर विनीता को झांसे में लेकर कुछ खिला दिया. बेहोश होने पर उसकी पत्नी के सोने की कुंडल, चेन, अंगूठी लेकर गायब हो गई. इसी प्रकार मकान मालिक की पत्नी गुड़िया को बेहोश कर जेवर समेट लिए. इसके अलावा हिना से भी ठगी हुई. कुल मिलाकर चार महिलाओं के जेवर लूटे गए.
मोहल्ले के लोगों ने एक महिला का फोटो भी खींच लिया है. घटना के बाद धर्मेंद्र ने पुलिस बुलाई लेकिन महिलाएं बयान नहीं दे पाईं. इलाज के बाद ठीक होने पर महिलाओं ने मझोला पुलिस से शिकायत की है. भाकियू के नेता कल्याण सिंह ने भी पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
थाना मझोला प्रभारी आरपी शर्मा ने मंगलवार को बताया कि शिकायत के आधार पर जांच चल रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शीघ्र ही गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
पुराना सोना बेचने से पहले जान लें "गोल्ड एक्सचेंज रेट" क्या है, कैसे तय होती है इसकी सही कीमत?
अनोखी प्रथा! इस गांव की नई नवेली दुल्हन को साल में 5 दिन रहना पड़ता है निवस्त्र, जाने क्यों ι
अब नहीं मिलेगा Nil TDS सर्टिफिकेट, हर कमाई पर कटेगा टैक्स – नए इनकम टैक्स बिल से क्या बदलेगा?
ऋषभ पंत की कप्तानी में आईपीएल में अजीब फैसले
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल के टोटके, गरीब बन जाएगा अमीर, बीमार हो जाएगा ठीक ι