जलपाईगुड़ी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । पति पर कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है। घटना गुरुवार सुबह जिले के मयनागुड़ी के रामशाई बाजार इलाके में घटी है। मृत गृहिणी का नाम प्रमिला उरांव (32) है। आरोपित का नाम राजकुमार उरांव है। इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, करम पूजा मेले से घर लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि इसी बहस के चलते गृहिणी की हत्या की गई। पुलिस ने घटनास्थल से उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपित पति राजकुमार उरांव फिलहाल फरार है। मयनागुड़ी थाने की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
गणपति विसर्जन से पहले 34 वाहनों में RDX...मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप पर मिली धमकी, आतंकियों की संख्या भी बताई
यूएस ओपन 2025: युकी भांबरी का सफर थमा,पुरुष युगल सेमीफ़ाइनल में मिली हार
इक्वाडोर के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में नहीं खेलेंगे मेसी
बांध में डूबने से नवविवाहिता की मौत
जीएसटी सुधारों पर सामने आया कांग्रेस का दोहरा चेहरा : रणधीर शर्मा