पानीपत, 26 अप्रैल . पानीपत रिफाइनरी रोड पर एक बाइक ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया. वहीं, हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया. हादसे की शिकायत मृतक महिला के भाई ने पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में महताब सिंह ने बताया कि वह गांव काबड़ी का रहने वाला है. शुक्रवार की रात उसकी बहन मीना देवी निवासी असंध, करनाल व उसका भांजा विक्रम बाइक पर काबड़ी से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में जब वे दोनों लोहे के पुल के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे मां-बेटा नीचे गिरकर घायल हो गए. विक्रम किसी तरह अपनी मां को वहां से लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचा. जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई.
महताब ने बताया कि मीना पानीपत में दूसरे भाई की दुकान के उद्घाटन समारोह में आई थी. यहां से वह शाम को वापस लौट रही थी. वह तीन बच्चों की मां थी. जिनमें बड़े बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है. जबकि सबसे छोटा विक्रम अविवाहित है. पति की करंट लगने से आठ साल पहले ही मौत हो चुकी है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
बेटी के जन्म पर सरकार देगी 55 हजार रुपये की आर्थिक मदद, माता-पिता तुरंत कर दे आवेदन Bhagya Laxmi Yojana 〥
Kuldeep Yadav ने पार की हदें, DC vs KKR मैच के बाद Rinku Singh को मारे दो थप्पड़; देखें VIDEO
सोना खरीदने से पहले जरूर चेक की सोने की शुद्धता, ऑनलाइन चेक करने के लिए इस्तेमाल करें BIS ऐप, जानें तरीका
1978 में मस्जिद के बाहर बनी थी 1 दुकान, अब जब अकर्म मोचन कूप की खुदाई हुई शुरू तो ये सब सामने आया 〥
PM Vishwakarma Yojana: जाने कौन लोग जुड़ सकते हैं पीएम विश्वकर्मा योजना से, क्या हैं इसकी पात्रता