शिवपुरी, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से होकर बहने वाली सिंध नदी में एक बार फिर उफान आया है, जिसके चलते गुरूवार को अटल सागर (मड़ीखेड़ा) डैम के 8 गेट खोल दिए गए, पानी की अधिक आवक, बारिश की चेतावनी के चलते जब डेम का जलस्तर 345.60 मीटर हुआ और पूरा डैम फूल होने से चंद कदम दूरी रही तो अब आठ गेटों से 2564.429 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाने लगा है।
जानकारी के लिए बता दें कि मड़ीखेड़ा डेम का निर्धारित जल स्तर 346.25 मीटर रहता है जो लगभग भरने की स्थिति में है, लेकिन बर्षा काल के मद्देनजर प्रबंधन उसे किस तरह भरना है ये तय करता है। पचावली के पुराने पुल से आठ फीट ऊपर बह रहा है, इस समय सिंध नदी पर बना पांचवली का पुराना पुल पानी में डूबा हुआ है। इधर 60 मेगावाट की मड़ीखेड़ा बिजली परियोजना की बीस बीस मेगावॉट की तीन इकाइयों से बिजली निर्माण भी लगातार जारी है। इस बार अच्छी बारिश के चलते लगातार बिजली बनाई जा रही है वहीं डेम के गेट भी बार बार खोलकर जल निकासी करनी पड़ी है। बिजली निर्माण के रस्ते से 135.42 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। अटल सागर डेम के पर पदस्थ इंजीनियर अम्बुज पारसर ने लोगों से अपील की है कि सिंध नदी के वहाब इलाके से दूरी बनाकर रखें।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
You may also like
चयनकर्ताओं ने करुण नायर को नजरअंदाज करने का फैसला कर लिया : आकाश चोपड़ा
VIDEO: 'हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल है', कैमरामैन की बात सुनकर हंस पड़े हार्दिक पांड्या
नेपाल में सोशल मीडिया साइट्स बंद करने के विरोध में संसद भवन के सामने 8 सितंबर से विरोध-प्रदर्शन
लोरमी में पहली बार निकली भव्य गणेश विसर्जन झांकी, आस्था का उमड़ा जनसैलाब
अनूपपुर: नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक मंदिर में चंद्र ग्रहण का असर, शयन आरती के समय में बदलाव