अगली ख़बर
Newszop

चेंबर की वेबसाइट को किया जाएगा 10 दिनों में अपडेट : राजीव

Send Push

रांची, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand चेंबर ऑफ कॉमर्स के डेटा अपग्रेडेशन एंड आइटी उप समिति की बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में हुई.

बैठक में सदस्यों के डेटा अद्यतन के वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही ऐसे सदस्यता रिकॉर्ड जिनमें प्रतिनिधि का फोटो और संपर्क नंबर उपलब्ध नहीं है, उसे पूर्ण किया जायेगा. उक्त जानकारी उप समिति के अध्याक्ष राजीव सहाय ने देते हुए कहा कि चेंबर की वेबसाइट को भी आगामी 10 दिनों में अपडेट कर ली जाएगी.

वेबसाइट के अपडेशन का कार्य वर्तमान में प्रगति पर है. एफजेसीसीआई कनेक्ट मोबाइल एप को भी आंशिक संशोधन करते हुए जल्द चालू कर, सदस्यों के उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जायेगा.

वहीं चेंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि डिजिटल माध्यमों से चेंबर के डेटा को अद्यतन और सुव्यवस्थित करना संगठन के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

मोबाइल एप के सक्रिय होने से सदस्यता प्रबंधन में पारदर्शिता और सुगमता बढेगी. उन्होंने कहा कि यह पहल चेंबर और सदस्यों के बीच संवाद को और मजबूत करेगी.

बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, अनिश बुधिया, सदस्य पूनम आनंद, राजीव सहाय उपस्थित थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें