-सोलर पैनल से होगी विद्युत बिल की बचत : कुलपति
प्रयागराज, 02 मई . उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित कर दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त अनुदान से विश्वविद्यालय में 230 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र के सफल इंस्टॉलेशन के उपरांत शुक्रवार को राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के संरक्षकत्व में कुलपति प्राे. सत्यकाम ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार एवं वित्त अधिकारी पूनम मिश्रा के साथ विधिवत घोषणा की.
इस अवसर पर आयोजित समारोह में कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय में उच्च गुणवत्ता वाले सौर पैनल को इंस्टॉल किया गया है. अब हम सौर ऊर्जा का उपयोग करके विद्युत बिल की बचत कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा एक स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है जो पर्यावरण पर कम प्रभाव डालती है.
उन्होंने कहा विश्वविद्यालय के गंगा, यमुना एवं सरस्वती परिसर की इमारतें ऊर्जा कुशल हैं और यहां सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग प्रारम्भ कर दिया गया है. बीते 26 मार्च से सोलर प्लांट के इंस्टॉलेशन और संचालन का कार्य चल रहा था. इस प्रणाली में सौर पैनल सूर्य की ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करेगा, जिससे विश्वविद्यालय को प्रकाशमान किया जा सकेगा. इसके साथ ही सौर ऊर्जा से विश्वविद्यालय में अतिरिक्त ऊर्जा की बचत होगी और राष्ट्र निर्माण की दिशा में विश्वविद्यालय प्रगति करेगा. इस अवसर पर मुक्त विवि के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे.
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
नाबालिग से रेप मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने महिला दारोगा को किया निलंबित
बाबा केदारनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, पहले दिन इतने हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन..
वी मार्ट रिटेल ने निवेशकों को दिया तोहफा, 3:1 की अनुपात में मिलेगा बोनस शेयर
नीलम रत्न के लाभ: शनिदेव की मिलेगी अपार कृपा, रत्न धारण करने से होगा लाभ
कांग्रेस देशहित में करती रहेगी संघर्ष, आतंकवाद खत्म करने के दावे खोखले : तारिक अनवर