जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan में बीते कुछ दिनों से जारी तेज हवा और बारिश के बाद मौसम ने करवट ले ली है. अब प्रदेश में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम को चल रही ठंडी हवाओं के कारण लोगों को हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है. जयपुर, नागौर, सीकर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है.
सीकर और श्रीगंगानगर समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. ग्रामीण इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 100 से 150 मीटर तक रह गई, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. श्रीगंगानगर में धुंध लगातार बढ़ रही है और बुधवार को विजिबिलिटी केवल 100 मीटर तक सिमट गई. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश अलवर जिले के बहरोड़ में 26 मिलीमीटर हुई. इसके अलावा धौलपुर के बाड़ी में 16 मिलीमीटर, उर्मिला सागर में 12, भरतपुर के उच्चैन में 18, झालावाड़ के बाकनी में 2, हनुमानगढ़ के नोहर में 4, अलवर के नीमराणा में 20 मिलीमीटर बारिश हुई. लगातार हुई बारिश के बाद अब मौसम शुष्क हो गया है.
शहराें में ठंडक बढ़ने के साथ ही कूलर और एसी बंद कर दिए गए हैं. मंगलवार को जयपुर और अलवर में न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया. सीकर में 17.5, पिलानी में 17.6, दौसा में 19.9, नागौर में 19.9 और झुंझुनूं में 18.8 डिग्री तक तापमान गिर गया. वहीं, श्रीगंगानगर में 20.5, चूरू में 20, अजमेर में 21.2, उदयपुर में 21.9 और प्रतापगढ़ में 21.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 12 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा. दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा, लेकिन रात और सुबह की ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
रोहित शर्मा का बदला चुन-चुन कर लिया, ऑस्ट्रेलिया को चखाया हार का स्वाद, युवा ब्रिगेड ने कंगारुओं को ऐसे किया क्लीन स्वीप
तो शादी 4.5 साल नहीं चलती... इधर धनश्री वर्मा का चीटिंग का आरोप, उधर युजवेंद्र चहल ने खोल दी पूरी पोल
टीवी की स्टार सारा खान ने की कोर्ट मैरिज, जानें उनके प्यार की दिलचस्प कहानी!
Haryana IPS Y. Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार का सुसाइड नोट मिला, कुछ आईपीएस और आईएएस अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप, पत्नी के नाम कर दी वसीहत
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान की कंपनी और नेटफ्लिक्स को भेजा समन