किशनगंज, 21 अप्रैल . जिले के बहादुरगंज थाना से बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में एसपी ने 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. जिसमें 05 अवर निरीक्षक, 02 कांस्टेबल व 05 चौकीदार को निलंबित किया गया है.
निलंबित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों में अवर निरीक्षक रामबाबू चौधरी, अवर निरीक्षक अंजनी तिवारी, अवर निरीक्षक जिकुल्लाह, अवर निरीक्षक सूरज कुमार, अवर निरीक्षक सावित्री कुमारी, सिपाही जितेंद्र झा, सुरेन्द्र कुमार सुमन शामिल है. इसके अलावा चौकीदार अर्पण कुमार, अशोक लाल, पांडव लाल, विष्णु प्रसाद व सुखदेव शामिल है.
रविवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दो चोरी की बाइक के साथ कुल छह आरोपियों को बहादुरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों को थाना परिसर में नियमानुसार अभिरक्षा में रखा गया था. उक्त अवधि में बहादुरगंज थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनमें से एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया.
घटना की सूचना एसपी सागर कुमार को प्राप्त होते ही एसपी ने अंचल पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज से तत्काल प्राथमिक जांच करवाई. सर्किल इंस्पेक्टर के जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह पाया गया कि आरोपी को सिरिस्ता में बिना किसी प्रभावी सुरक्षात्मक व्यवस्था के लापरवाही पूर्वक रखा गया था. इस कर्तव्यहीनता व शिथिलता के लिए पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.
/ धर्मेन्द्र सिंह
You may also like
5 लीटर Pressure cooker के साथ हर दिन बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना, इतनी सस्ती कीमत देख नहीं होगा यकीन
Bareilly News: बरेली में खंडहर में मिली बच्ची को पुलिस ने मां से मिलवाया, दिशा पाटनी की बहन खुशबू बनी थीं मसीहा
राजस्थान में 5 करोड़ से जिंदा होगी ये नदी, पानी से 40 गांवों के किसानों की मौज
डॉ. मांगी लाल जाट ने डेयर के सचिव और आईसीएआर के महानिदेशक का कार्यभार संभाला
LIC में कितने साल में डबल हो जाता है पैसा? जानें पूरी जानकारी ι