नैनीताल, 31 मई . सर्वधर्म की नगरी में शनिवार को सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव के शहादत दिवस पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की ओर से गुरु ग्रंथ साहब के साथ नगर संकीर्तन के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. मल्लीताल गुरुद्वारा से आरंभ होकर यह शोभायात्रा माल रोड होते हुए तल्लीताल डांठ पहुंचकर पुनः गुरुद्वारा परिसर में सम्पन्न हुई. नगर कीर्तन के दौरान गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिनमें चार साहिबजादों के बलिदान की झांकी विशेष रही. बाजपुर और रुद्रपुर से आए गतका दलों और कलाकारों ने मार्ग में पारंपरिक शौर्य कौशल और करतबों का प्रदर्शन किया.
मॉल रोड पर शोभायात्रा के दौरान गुरु ग्रंथ साहब जी के स्वागत में पहले नगरवासियों ने पानी छिड़का और फिर कई कुंतल फूलों की वर्षा की. इस दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए शरबत, लस्सी, जूस और मीठे जल की व्यवस्थाएं भी की गईं. इससे पूर्व संध्या पर मल्लीताल स्थित गुरुद्वारे में दीवान सजाए गए, अखंड पाठ का भोग हुआ तथा हजूरी रागियों ने गुरुबाणी के माध्यम से गुरु अर्जुन देव के जीवन पर प्रकाश डाला.
इसके उपरांत कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष जगजीत सिंह, अमरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, जोगेंद्र सिंह आनंद सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे.
/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
बिहार में अखिल भारतीय जन संघ के लिए समान चुनाव चिन्ह आवंटित करे चुनाव आयोग : दिल्ली हाई काेर्ट
2027 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने कर दिया है ये बड़ा ऐलान
महिला ने सोते हुए पति पर पहले डाला गर्म तेल और फिर रगड़ दिया लाल मिर्च पाउडर, मामला जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
सिंघाड़ा: पुरुषों की सेहत के लिए वरदान, कमजोरी और वजन की समस्या मिटाए
वृषभ, मिथुन और कुंभ राशि के लिए बाबा वेंगा ने की है ये भविष्यवाणी, जानकर ख़ुशी से नाच उठेंगे