मुरादाबाद, 16 अप्रैल, . मुरादाबाद में निर्माणाधीन गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय के गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (अंतरिम) मुरादाबाद ने बुधवार को विवि के कुलपति सचिन माहेश्वरी से एक शिष्टाचार भेंट की. शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय के सुचारू संचालन में सभी शिक्षकों के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. साथ ही शिक्षक कल्याण कोष को शीघ्र स्थांतरित करने के विषय में भी चर्चा हुई.
वहीं कुलपति ने विश्वविद्यालय के विकास और कल्याण कार्यों में शिक्षकों के सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की. शिक्षक प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के विकास और कल्याण में तथा सभी शिक्षकों के हित में अपना रचनात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची शीघ्र घोषित करने तथा सभी समितियों के गठन में शिक्षकों के वरिष्ठता क्रम को ध्यान में रखते हुए समितियों के निष्पक्ष गठन का आश्वासन दिया. शिष्टाचार भेंट करने वालों में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. रविश कुमार, प्रो. अनिल रायपुरिया और सचिव प्रो. ममता रानी उपस्थित रहीं.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
साप्ताहिक राशिफल : 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इन राशियों के लिए हैं सबसे बड़े मुनाफे के दिन, बन सकते हैं मालामाल
कोलकाता की मॉडल का इंडिया गेट पर विवादास्पद डांस वीडियो वायरल
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव: यूपी में सस्ती दरें, बिहार में वृद्धि
लॉटरी जीतकर 17 हजार करोड़ के मालिक बने व्यक्ति की अनोखी कहानी
रोड एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा ₹25,000 का इनाम