भोपाल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाेपाल में बिना मंजूरी मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। भाेपाल एडीएम अंकुर मेश्राम ने साेमवार काे समयावधि मीटिंग (टीएल मीटिंग) में यह सख्त निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अनुमति लिए बिना मुख्यालय से बाहर जाने वाले अधिकारियों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जनसुनवाई में भी मौजूद रहने को कहा है।
बता दें कि हर सोमवार को कलेक्टोरेट में टीएल मीटिंग होती है। जिसमें सभी जिला अधिकारी मौजूद रहते हैं। वहीं, प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई भी की जाती है। जिसमें औसत सवा सौ तक आवेदन आते हैं। जनसुनवाई में वरिष्ठ अधिकारी तो मौजूद रहते हैं, लेकिन कई जिला अधिकारी नहीं पहुंचते। वे अपने अधिनस्थों को ही भेज देते हैं। इससे आवेदनों का निराकरण सही समय पर नहीं हो पाता है। दूसरी ओर, टीएल मीटिंग से भी कई अधिकारी गायब रहते हैं। कुछ तो बिना अनुमति के ही मुख्यालय छोड़ जाते हैं। ऐसे में कामकाज में कसावट लाने की कवायद करते हुए सोमवार को इसी मुद्दे पर एडीएम मेश्राम ने मीटिंग में ही फटकार लगाई। खासकर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को कड़े निर्देश जारी किए।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
न नहाता है न ब्रश करता है… महिला ने पति पर कियाˈ मुकदमा कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला
इस मंदिर के घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी लेकिनˈ दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार
'लव इन वियतनाम' का ट्रेलर रिलीज, जल्द ही होगी रोमांटिक कहानी की रंगीन शुरुआत
पालतू कुत्तों पर सख्ती : लखनऊ नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी, लाइसेंस अनिवार्य
गणेशोत्सव 2025 : मुंबई पुलिस ने कसी कमर, ड्रोन से लेकर स्पेशल फोर्स तक तैनात