सिलीगुड़ी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर के सालुगारा बाजार में मौजूद एक सुलभ शौचालय से एक नवाजत को बरामद किया गया है. मामले की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अस्पताल ले गई. घटना सामने आते ही इलाके में हलचल मच गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह शहर के सालुगारा बाजार इलाके में मौजूद एक सुलभ शौचालय को साफ़ करने के लिए सफाईकर्मी पहुंचे थे. जैसे वे शौचालय में प्रवेश किया तो अंदर एक नवजात शिशु को पड़ा देखा. उसके हाथ पर अस्पताल का टैग लगा था. नवजात को देखते ही सफाईकर्मी ने तुरंत भक्तिनगर थाने को सूचना दी. पुलिस नवजात शिशु को बरामद कर अस्पताल ले गई. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, शिशु शारीरिक रूप से बहुत कमजोर है. पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी
जनता की आवाज का शायर: अदम गोंडवी और 'चमारों की गली' का विद्रोह
हिंदू-मुस्लिम एकता ही देश की असली ताकत है : एसटी हसन