अगली ख़बर
Newszop

पुंदाग क्षेत्र में जमीन कारोबारी ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

Send Push

रांची, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . राजधानी रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है. यह घटना Saturday की दोपहर हुई. मिली जानकारी के अनुसार, जमीन कारोबार से जुड़े कैशर नाम के व्यक्ति ने किसी कारणवश खुद को गोली मार ली. गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

आनन-फानन में घायल कारोबारी को इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.घटना की सूचना मिलते ही पुंदाग ओपी की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की है और मामले की जांच में जुट गई है. कारोबारी ने यह कदम क्यों उठाया, इसका स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है. पुलिस पारिवारिक विवाद या व्यवसायिक तनाव जैसे सभी संभावित पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है. पिस्टल का लाइसेंस भी था.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें