वाराणसी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर वाराणसी और आसपास के निविदा कर्मियों के लिए फेसियल अटेंडेंस आवश्यक किया गया है। ऊर्जा जन शक्ति एप से उन्हें फेसियल अटेंडेंस लगाने का आदेश हुआ है। वर्तमान में इस एप से अटेंडेंस नहीं होने पर निविदा कर्मियों का वेतन रोका या काटा जा रहा है। ऐसे में ऊर्जा जन शक्ति एप और उसके सिस्टम का निविदा कर्मी भारी विरोध कर रहे हैं।
वाराणसी में विद्युत विभाग में सक्रिय कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी अंकुर पाण्डेय ने बताया कि ऊर्जा जन शक्ति एप और उसके सिस्टम का हम विरोध करते हैं। पहली बात तो विद्युत विभाग ने इस एप को मोबाइल में अपलोड करने के लिए कहा है, जिसे अपलोड करते ही चेतावनी आती है। यह चेतावनी सुरक्षा संबंधित होती है। दूसरी बात की विभाग की तरफ से कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है। कर्मी इसे अपने व्यक्तिगत मोबाइल में अपलोड करने पर मजबूर है। तीसरी बात कि कर्मियों को दस हजार मासिक वेतन मिल रहा है। ऐसे में वह जो टच स्क्रीन मोबाइल नहीं उपयोग करते हैं, वह कहां से मोबाइल खरीदेंगे। चौथी बात की अटेंडेंस कंप्लीट नहीं होने पर वेतन काटा जा रहा है अथवा रोका जा रहा है, जो यथा स्थिति देखते हुए ठीक नहीं है। जिसके कारण पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के तमाम कर्मचारी यूनियन ऊर्जा जन शक्ति एप और उसके सिस्टम के विरोध में उतर आए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
प्राइवेट बसें ठप होने से जयपुर आने-जाने वालों को झटका! रोजाना लग रही 2 करोड़ की चपत, RTO पर मनमानी के गंभीर आरोप
ये वो दवाईˈ है जिसे दिन में सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
छत्तीसगढ़ में आज आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा
मुख्यमंत्री साय आज शदाणी दरबार में हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन को करेंगे संबोधित
नीतीश कुमार ने बिहार सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की घोषणा की