क्वेटा, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पाकिस्तान में बलाेचिस्तान प्रांत के दलबंदिन में सुरक्षा बलों ने फ़ितना अल-हिंदुस्तान संगठन के छह विद्राेहियाें को मार गिराने का दावा किया है.
इस बीच प्रांत के ही नुश्की जिले में कुछ अज्ञात बंदूकधारियाें के एक पुलिस चाैकी पर किए गए हमले में दाे पुलिसकर्मी मारे गए हैं.
सूत्रों के अनुसार विद्राेहियाें के क्षेत्र की एक गुफा में शरण लेने की खुफिया जानकारी के बाद खुफिया और टोही टीमों ने उस क्षेत्र की हवाई निगरानी की और विद्राेहियाें काे मार गिराया .
उधर बाजौर में भी सुरक्षा बलों के एक अन्य अभियान में एक विद्राेही मारा गया.
इस बीच प्रांत के ही नुश्की ज़िले के ग़रीबाबाद इलाके में कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पुलिसकर्मी नियमित गश्त पर थे और अचानक उन पर गोलीबारी की गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद हमलावरों ने ग़रीबाबाद में पुलिसकर्मियों के वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें सिपाही रज़ाक और सिपाही अब्दुल्ला की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी के बाद हमलावर भागने में सफल रहे.
पुलिस ने कहा कि यह हमला उग्रवाद या व्यक्तिगत प्रतिशोध से जुड़ा हो सकता है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए जाँच शुरू कर दी गई है.
क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और संदिग्धों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
यमुना की सफाई के लिए बनाया गया मास्टरप्लान, फिनलैंड से आएगी ड्रेजिंग मशीन, जान लीजिए कैसे करती है काम
गाजियाबाद: दिव्या अपार्टमेंट की बालकनी में लगी आग तीन फ्लोर तक फैली, घर के अंदर नहीं पहुंची, कई परिवार बचाए गए
शीत ऋतु आई तो राम लला की दिनचर्या में हुआ बदलाव, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जारी किया नया टाइम टेबल
UPPSC RO ARO Mains परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू
मरने से चंद मिनटों पहले इंसानी दिमाग में क्या चलता है?` वह किस बारे में सोचता है? जाने सही जवाब