दुमका, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव के निवासी 50 वर्षीय सुबालक बघोत की मौत बिजली के करंट लगने से sunday को हो गई. जबकि पत्नी घायल बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सुबालक की पत्नी पिंकू देवी कपड़ा सुखाने के लिए घर के पास रखे लोहे के पाइप पर कपड़े पसार रही थी.
इसी दौरान अचानक पाइप में करंट आ जाने से पत्नी को करंट लग गया. जिसे देख उसे बचाने के लिए पति सुबालक बघोत आये तो सुबालक करंट के चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि पत्नी बूरी तरह से घायल हो गई. परिजनों ने इलाज के लिए उसे फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां पिंकू देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इस घटना से आसपास के ग्रामीण में शोक की लहर दौड़ गई. सुबालक का एक बेटा और एक बेटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, छात्रा की मौत

मारपीट में घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत

बीआर चोपड़ा: भारतीय सिनेमा के दिग्गज, जिन्होंने 'महाभारत' से बनाई अमिट छाप

कार्तिक पूर्णिमा की रात, जब धरती पर आकर देवताओं ने किया था दीपदान

दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर बुजुर्ग महिला और लड़की के बीच बहस का वीडियो वायरल





