बीजिंग, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत भ्रमण के शौकीन चीन के नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय दूतावास ने बुधवार को घोषणा की कि 24 जुलाई से चीन के नागरिक पर्यटन वीजा के आवेदन कर सकते हैं। भारत के इस फैसले पर चीन के विदेश मंत्रालय ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
ग्लोबल टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार, चीन स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट सिना वीबो अकाउंट के माध्यम से यह घोषणा की। भारतीय दूतावास ने कहा कि 24 जुलाई से चीन के नागरिक पर्यटन वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही समय लेकर बीजिंग, शंघाई और ग्वांगझू स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों में व्यक्तिगत रूप से अपना पासपोर्ट और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
चाइना डेली अखबार की खबर के अनुसार, चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पांच साल के अंतराल के बाद यह सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। चीन अब दोनों देशों के बीच कार्मिक आदान-प्रदान को सुगम बनाने के लिए भारत के साथ संवाद और परामर्श जारी रखने को तैयार है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन ने भारत के इस कदम को सकारात्मक लिया है। भारत का यह निर्णय दोनों पक्षों के साझा हितों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि चीन स्थित भारतीय दूतावास ने पर्यटन वीजा आवेदन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया कि 24 जुलाई से चीन के नागरिक भारत जाने के लिए पर्यटन वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास, जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआतˏ
तीन साल पहले की थी लव मैरिज, फिर हुई तीसरे की एंट्री और भैया को… ननदों ने खोला भाभी का खौफनाक राजˏ
Rishabh Pant ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में अनोखा World Record, 148 साल में ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3: नई एपिसोड्स और रोमांचक घटनाक्रम
तला हुआ लहसुन खाने के 24 घंटे बाद युवतियों के शरीर में होता है ये बड़ा बदलाव, आपके लिए जानना है जरुरीˏ