अयोध्या, 8 मई . नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने गुरुवार को रामनगरी अयोध्या का चार्ज लिया. उनके पंहुचने पर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी.
चार्ज लेने के बाद डॉ.गौरव ग्रोवर ने कहा कि जो शासन की प्राथमिकताएं हैं . उसमें जनसुनवाई सबसे ऊपर, कानून व्यवस्था, क्राइम कंट्रोल करना, पुलिस वेलफेयर से संबंधित कार्य भी होंगे.
उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. इसके बाद विभिन्न थानों का निरीक्षण भी किया जाएगा.
अयोध्या की संवेदनशीलता व धर्म नगरी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि,ऐतिहासिक और प्राचीन नगरी जो विश्व विख्यात है , वहां पर मुझे सेवा करने का मौका मिल रहा है. विशेष रूप से इस स्थान की सुरक्षा व्यवस्था उच्च प्राथमिकता के रूप में रहेगी. हर चुनौती को फेस करने के लिए पुलिस एक टीम के रूप में काम करेगी.
/ पवन पाण्डेय
You may also like
राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक
बहुत छींके आती है तो डॉक्टर के पास जानें से पहले कर ले घर में मौजूद मुफ्त का यह जबरदस्त इलाज़ ˠ
सागरः बीएमसी में टेली मेडिसिन सेंटर का शुभारंभ, अब विशेषज्ञ डॉक्टरों से हो सकेगी सीधे बात
मप्रः सोलर पम्प स्थापना की योजना के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति गठित
विश्वविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: उच्च शिक्षा मंत्रीपरमार