सिलीगुड़ी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और मेडिकल चौकी की पुलिस ने कावाखाली इलाके में अभियान चलाकर करोड़ों रूपये की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से एक किलो 907 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. जबकि एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के नाम हेमराज देवनाथ और मोहम्मद सद्दाम है.
सूत्रों के अनुसार, मालदा के कालियाचक से एक चार पहिया वाहन से सिलीगुड़ी में ब्राउन शुगर की तस्करी की योजना थी. जिसकी गुप्त सुचना एसओजी की टीम को लग गई. सूचना के आधार पर कावाखाली इलाके में एसओजी और मेडिकल चौकी की पुलिस ने Monday दोपहर अभियान चलाकर वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली. इस दौरान वाहन के सीट के नीचे से तीन पैकेट ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जिसका वजन करीब दो किलो है. जबकि अनुमानित बाजार मूल्य दो करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों तस्करों को मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेंगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
दीपोत्सव : एक दीया राम के नाम' पहल से जुड़ेगा देश-विदेश का हर भक्त
रात में सोने से पहले दूध` के साथ करले आप भी इस चीज का सेवन, नहीं करना पड़ेगा पत्नी के सामने सिर नीचा
सुबह के समय हार्ट अटैक का` खतरा सबसे ज्यादा! सुबह 7-11 बजे के बीच शरीर में होते हैं बड़े बदलाव, जानें उपाय
उबला अंडा या आमलेट.. जानें स्वास्थ्य` के लिए किसका सेवन करना है बेहतर
इस से कम हो स्पर्म काउंट,` तो पुरुषों में बढ़ जाती है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!