देश के विभाजन में अपनी जान गंवाने वालों को करेंगे याद : नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश के विभाजन के दाैरान अपनी जान गवांने वाले जाने अनजाने लोगों की स्मृति में राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस इस वर्ष 14 अगस्त को फरीदाबाद में मनाया जाएगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रदेशभर से समाज के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार काे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन को लेकर चंडीगढ़ में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व, एक पखवाड़े तक प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन हरियाणा सरकार और पंचनद ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा, जिसमें विभाजन की विभीषिका में जान गंवाने वाले पूर्वजों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि इस समारोह में लोग अपने बेटे और बेटियों को अवश्य लेकर आए ताकि वे अपने पूर्वजों के बलिदानों के बारे में जानकारी हासिल करें और उनसे प्रेरणा ले सकें।
मुख्यमंत्री ने पंचनद ट्रस्ट से भी आह्वान करते हुए कहा कि ट्रस्ट विभाजन की इस त्रासदी के गवाह रहे बुजुर्गों के संस्मरण को रिकॉर्ड कर उन्हें इतिहास के रूप में संजोने की अपील की, ताकि हमारी युवा पीढ़ी जान सके कि विभाजन के समय किस प्रकार हमारे बुजुर्गों ने इस भंयकर त्रासदी को झेला जिसे सुनकर आज भी रूह कांप जाती है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह स्मृति दिवस हमें बंटवारे के कारण जान गंवाने वाले अपने पूर्वजों की याद तो दिलाता है। लेकिन उन्हें गर्व है कि भारत मां के उन सपूतों ने किसी का भय नहीं माना, किसी लालच में नहीं आए और अपने देश, धर्म और स्वाभिमान के लिए अनेक यातनाएं सही। विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि देश के विभाजन विभीषिका में हमारे पूर्वजों ने ऐसी अनेक पीड़ाएं सही, जिन्हें बयां नहीं किया जा सकता।
इस माैके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक ने कहा कि विभाजन के समय अनेक परिवारों को इस त्रासदी को झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने धर्म की रक्षा के लिए अनेक पीड़ाएं सहीं और अपनी युवा पीढ़ी को इससे अवगत करवाना हम सब का कर्तव्य है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
बक्सर से कहलगांव तक खतरे के निशान से ऊपर गंगा, फरक्का बराज के खोले गए 108 गेट; 9 जिलों में बाढ़ का खतरा
पत्नी को वश में करने के अंधविश्वास में तांत्रिक के कहने पर चाचा ने की 6 साल के भतीजे की बलि, मांग था कलेजा और खून
महविश ने शेयर की अपनी वेडिंग फोटोज! बैकलेस वाइट गाउन में दिखा ग्लैमरस रूप, लोग बोले- चहल भाई आज पागल हो जाएंगे
भारतीय वायुसेना का जंगी अभ्यास देख पाकिस्तान में घबराहट, अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास के नाम पर NOTAM जारी, डर देखिए
वेस्टइंडीज को आठ विकेट से रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में बनाई 2-0 से लीड