– किसी तांत्रिक के संपर्क में थी मृतका, मानसिक रूप से थी परेशान- पति बोला, प्रशांत किशोर के मोटिवेशनल स्पीच सुनती थी पत्नी – सुबह ही मायके से ससुराल आई थी मृतका, घटना से फैली सनसनी
मीरजापुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मीरजापुर जिले से Saturday को एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. जिले के कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में एक मां ने पहले अपने दो मासूम बेटों की मुंह में कपड़ा ठूंसकर हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
मृतका की पहचान 35 वर्षीय संगीता पत्नी हरिश्चंद्र के रूप में हुई है. मृत बच्चों के नाम शिवांश (03) और शुभांकर (14 माह) बताए गए हैं. जघन्य वारदात की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पत्नी और दो मासूम बेटे की मौत के बाद पति सहित परिवार के अन्य सदस्य बदहवाश हो गए.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, संगीता पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी. करीब पांच वर्ष पहले हरिश्चंद्र ने संगीता से प्रेम विवाह किया था. उसका मायका चंदौली जिले में बताया जा रहा है.
सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि मृतका के पति के अनुसार उसकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. वह किसी तांत्रिक के संपर्क में थी. प्रशांत किशोर के मोटिवेशनल स्पीच भी सुनती थी. मृतका सुबह ही मायके से ससुराल आई थी. वरिष्ठ Superintendent of Police सोमेन वर्मा ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मानसिक बीमारी और पारिवारिक तनाव को प्राथमिक कारण मानकर जांच की जा रही है.
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटना की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

बिहार चुनाव से गायब 'लालू-कर्पूरी स्टाइल': जमीन पर बैठना, 'मुर्दाबाद' पर सड़क पर लेट जाना... अनोखे प्रचर की कला गुम

ऑटो में भूल गई सोने के गहनों से भरा बैग सवारी` फिर रिक्शा चालक ने जो किया वह हैरान करने वाला था

सलमान खान, रजनीकांत, माधुरी... बलूच नेता ने भारतीय अभिनेताओं को बनाया बलूचिस्तान का ब्रांड एंबेसडर, मुनीर को लगेगी मिर्ची

SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7565 पदों पर भर्ती, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

एक दांत की कीमत 17 लाख, फिर भी नहीं बेच रही` है ये अमेरिकी लड़की, जानें क्यों है इतना महंगा




