गुवाहाटी, 29 अप्रैल . बशिष्ठ पुलिस ने साउकुची विष्णु राभा पथ से अकेस अली (40) को गिरफ्तार किया. आरोपित बरपेटा का स्थायी निवासी है. चोर की निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ी जोनाब अली के गोदाम पर छापा मारा. जोनाब अली भी बरपेटा का निवासी है.
पुलिस मुख्यालय से जारी आज एक बयान के अनुसार छापे में पुलिस ने 28 किलो एल्यूमिनियम वायर, 47 किलो कॉपर वायर बरामद किया. साथ ही एक बैटरी, दो ड्रिल मशीन, दो कटर मशीन, एक वेल्डिंग कटर मशीन, एक गैस कटर मशीन बरामद हुई.
इनके अलावा एक सेमसंग मोबाइल और एक पोको मोबाइल भी जब्त किए गए. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
/ श्रीप्रकाश