पूर्वी चंपारण,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले चकिया थाना पुलिस ने एसटीएफ के नारकोटिक्स सेल से मिली सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए 2.17 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम के साथ एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है,बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखो रुपए बतायी गयी है।
गिरफ्तार अफीम तस्कर चकिया थाना क्षेत्र के रामकरण पकड़ी वार्ड नंबर पांच का आशीष कुमार पिता राघोलाल साह व गुड्डी देवी पति चुन्नू साह तथा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया गांव निवासी कुंदन कुमार पिता नागेंद्र साह बताया गया है। इसकी जानकारी देते हुए चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि एसटीएफ के नारकोटिक्स सेल से प्राप्त सूचना पर परि. पुअनि साक्षी सेहा ने रात्रि गश्त के दौरान मन चौक से बरमदिया रेलवे गुमटी की तरफ जाने वाली रोड में मिल जिरात के समीप बाइक सवार इन तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
तीनों तस्करों का तलाशी लेने पर आशीष के पास से 1.09 किलोग्राम अफीम, एक हीरो कंपनी का स्प्लेंडर बाइक तथा एक रियलमी कंपनी का एंड्रायड मोबाइल फोन व गुड्डी देवी के पास से 1.084 किलोग्राम व कुंदन कुमार के पास से एक रियलमी कंपनी का एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया। बताया कि आशीष कुमार का पिता राघोलाल साह मादक पदार्थ के तस्करी में दिल्ली में गिरफ्तार हुआ था। पूछताछ के दौरान तस्करो ने बताया कि बरामद अफीम को पंजाब में पहुंचाना था जिसके लिए तीन लाख एडवांस की रकम भी इन तस्करों को मिल चुका था।
एसआई साक्षी सेहा का आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी है,साथ ही इनके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को भी खंगाला जा रहा है। छापामारी टीम में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडे, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई साक्षी सेहा, एसआई पप्पू कुमार यादव सहित जिला आसूचना इकाई की टीम के साथ एसटीएफ नारकोटिक्स सेल के अधिकारी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
आज का मीन राशिफल, 17 अगस्त 2025 : साहसिक फैसलों का मिलेगा फायदा, क्रिएटिव काम में मिलेगी पहचान
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी बिना दवाँˈ के बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे
भारत की धरती पर देश का गौरव... अंतरिक्ष में जाने वाले शुभांशु शुक्ला वतन लौटे, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छमˈ पैसों की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी
आज का कुंभ राशिफल, 17 अगस्त 2025 : आपकी मेहनत रंग लाएगी, प्रतिष्ठा बढ़ेगी