भोपाल, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के बजरिया इलाके में साेमवार सुबह घर में खेलते समय चार साल का मासूम कूलर के करंट की चपेट में आ गया. बेसुध हालत में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घाेषित कर दिया. साेमवार दाेपहर काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें का साैंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शहजाद कपड़ा मील की चाल चांदबड़ स्टेशन बजरिया में अपने परिवार के साथ रहता है और फ्रूट का कारोबार करते हैं. घर में पत्नी के अलावा दाे बेटे चार साल का मोहम्मद साहिल और दो साल का छोटा भाई सोहेल है. परिजनाें ने बताया कि दोनों भाई Monday (आज) सुबह नाै बजे घर में खेल रहे थे. तभी एक कमरे में रखे चालू कूलर के पीछे साहिल ने भाई से छिपना चाहा. तभी कूलर पर हाथ लगाते ही साहिल को जोरदार करंट लग गया. करंट लगते ही वह बेसुध हो गया. तत्काल परिजनों ने उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
16 साल की लड़की को लग गई` गलत लत रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से पिता पहुंचा थाने मामला जान पुलिस भी दंग
मन बनाम बर्पीज़ : मन शर्मा का ऐतिहासिक वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रयास का ऐलान
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने` देख रहा था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
राष्ट्रधर्म पत्रिका का शताब्दी समारोह: RSS की वैचारिक यात्रा का जश्न
भंडारा… भंडारा.. भंडारा.. विशाल भंडारा.. जाने आखिर` क्यों भंडारे में नहीं करना चाहिए भोजन?