नई दिल्ली, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को लेकर बड़ा ऐलान किया। इस घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय ने कहा कि मंत्रियों के समूह (जीओएम) को दो स्लैब वाली जीएसटी दर संरचना और कुछ चुनिंदा वस्तुओं के लिए विशेष दरों का प्रस्ताव दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में कहा कि जीएसटी सुधार दीपावली तक लागू हो जाएंगे, जिससे कर का बोझ काफी कम होगा और छोटे उद्योगों को लाभ होगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीओएम के साथ इस प्रस्ताव को साझा किया गया है।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार का प्रस्ताव तीन बिंदुओं पर आधारित है, संरचनात्मक सुधार, दरों को युक्तिसंगत बनाना और जीवन को आसान बनाना। मंत्रालय के प्रस्ताव में आम आदमी की जरूरत की वस्तुओं और आकांक्षात्मक वस्तुओं पर करों में कमी शामिल है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी प्रणाली के तहत दो स्लैब ‘मानक और योग्यता’ का प्रस्ताव दिया है, जबकि विशेष दरें केवल कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर ही लागू होंगी। इस समय जीएसटी की 5, 12, 18 और 28 फीसदी की चार स्तरीय संरचना है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक सितंबर में होने की उम्मीद है, जिसमें दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए मंत्रिसमूह के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
————–
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ˈ से खत्म हो जाती है यह बीमारी
बिहार ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 रुपये का एक समान शुल्क निर्धारित किया, मुख्य परीक्षा शुल्क माफ
BSNL का AI कवच, रोज़ाना 15 लाख धोखाधड़ी कॉल्स और मैसेज ब्लॉक
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती हैं दर्दनाकˈ सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज
नौसेना के नवीनतम युद्धपोत ने इटली में मनाया भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस