बीकानेर, 16 मई . बीते 1 अप्रेल 2025 को राजस्थान सरकार ने सरकार की समस्त संस्कृति, साहित्य और कला की अकादमियों को राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन में सहभागिता सुनिश्चित करने के आदेश प्रदान किये हैं. इसी श्रृंखला में राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर और राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संयुक्त तत्वावधान में 18 मई 2025 को सुबह 10 बजे से अकादमी के सभागार में ‘राजस्थानी साहित्य में वीर रस‘ विषयक परिचर्चा का आयोजन होगा.
गत 15 सालों से लगातार चल रहे राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन के कई उद्देश्यों के साथ मुख्य उद्देश्य राजस्थान के प्रत्येक जिले में साहित्यिक और सांस्कृतिक अलख जगाना है. इसके साथ ही युवाओं को भारतीय संस्कृति और साहित्य से जोड़ना है.
युवाओं को भारतीय संस्कृति और साहित्य से जोड़ने के लिए प्रदेश के विद्यालय,महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन की श्रृंखला में सामाजिक संगठन यूथ मूवमेंट राजस्थान के बैनर तले उनके संस्थापक शाश्वत सक्सेना ‘भैया‘ के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं. राजस्थान साहित्यिक आंदोलन की श्रृंखला में ‘चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव‘ के आयोजन के द्वारा राजस्थान के साथ ही पूरे भारतवर्ष के कलमकार और कलाकारों को आमंत्रित कर उन्हें जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है.
राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन की श्रृंखला में बीकानेर में पहले एक कार्यक्रम हो चुका है.
—————
/ राजीव
You may also like
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए?
18 मई को माता काली इन 3 राशियों के सभी दुख करेंगी दूर, झोली भर कर बरसाएंगी खुशियाँ, बरसेगा धन
कैफे में कॉन्स्टेबल का गुस्सा हुआ बेकाबू! नाश्ते के बाद कर्मचारी को मारा थप्पड़, पूरी घटना का VIDEO वायरल
Udaipur में तनाव के बाद बाजार बंद, सब्जी के भाव को लेकर कहासुनी के बाद माहौल गरमाया
अमेरिका में तूफ़ान के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत